Sunday, August 30, 2009

डेयरी उद्योग पर भी सूखे की मार

डेयरी उद्योग परेशानी मे
देश का डेयरी उद्योग इन दिनों परेशानी के दौर से गुजर रहा है। एक ओर जहां पशु आहार आदि की भाव वृद्वि से दूध की उत्पादन लागत बढ़ने से उससे तैयार पदार्थ महंगे हो रहे हैं वहीं दूसरी ओर विदेशी निर्यातक भारत में सस्ते उत्पाद डम्प कर रहे हैं। इस वर्ष देश के अनेक हिस्सों में सूखे जैसी स्थिति है। इससे पशु आहार और हरा चारा मंहगा हो गया है। सोयामील, राईस ब्रान खल, सरसों की खल, शीरा आदि पशु आहार तैयार करने में प्रमुख रुप से प्रयोग किए जाते हैं। पिछले कुछ महीनों में इन सबके भाव में एकतरफा बढ़ोतरी हुई है। पशु आहार महंगा होने से इसका असर दूध की उत्पादन लागत पर आ रहा है। दूध उत्पादों घी, मिल्क पावडर आदि के भाव भी बढ़ रहे हैं।

आयात

जहां एक ओर, पशु आहार महंगा होने और अन्य खर्च बढ़ने से दूध आदि की लागत बढ़ गई है वहीं दूसरी ओर विदेशों से सस्ता आयात किया जा रहा है। स्किम्ड मिल्क पावडर (एसएमपी) के अतिरिक्त बटर आयल आदि का आयात भारी मात्रा में
किया जा रहा है। सरकारी संगठन राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड यानि एनडीडीबी, टैरिफ रेट कोटा स्कीम के तहत 10,000 टन मिल्क पावडर का आयात करने की योजना बन रही है। यह आयात केवल 5 प्रतिशत के रियायती शुल्क दर पर किया जा रहा है। (कुछ समय पूर्व टैरिफ रेट कोटा स्कीम के तहत आयात शुल्क 15 प्रतिशत लगता था।) पूर्वी यूरोप के देशों में इस समय मिल्क पावडर के भाव लगभग 1,900 डालर प्रति टन चल रहे हैं। इस भाव पर आयात करने पर सभी खर्च मिलाने पर विदेशी
मिल्क पावडर की आयातित लागत लगभग 100 रुपए प्रति किलो आएगी। इसकी तुलना में घरेलू खुदरा बाजार में मिल्क पावडर के भाव लगभग 135 रुपए प्रति किलो चल रहे हैं। इसमें से डेयरी उद्योग को वास्तव में लगभग 115 रुपए प्रति किलो की ही प्राप्ति होती है।

बटर आयल
इसी प्रकार बटर आयल का आयात भी सस्ता पड़ रहा है। इसका आयात 30 प्रतिशत की दर पर किया जा रहा है। कुछ समय पूर्व आयात की दर 40 प्रतिशत थी। बटर आयल का आयात लगभग 1500 डालर प्रति टन के आयात पर न्यूजीलैंड से किया
जा रहा है। इसकी आयातित लागत भी लगभग 100 रुपए प्रति किलो ही आती है। इसे देश में देसी घी के रुप में बेचा रहा है।
घरेलू डेयरी उद्योग द्वारा जो घी तैयार किया जा रहा है उसकी लागत लगभग 200 रुपए प्रति किलो आती है। यदि इसी प्रकार डेयरी उत्पादों का सस्ता आयात जारी रहा तो निसंदेह देश के डेयरी उद्योग पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा और उसके बाद देश का दूध उत्पादक यानि किसान प्रभावित होगा। ऐसे में बेहतर होगा कि सरकार कुछ ऐसे कदम उठाए कि किसानों के हितों की रक्षा हो सके।


राजेश शर्मा

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

9 बैठकबाजों का कहना है :

विनोद कुमार पांडेय का कहना है कि -

बहुत से उद्योग सूखे की मार झेल रहे है..
डेयरी भी इसमे शामिल है....सूखे ने इस बार तबाही मचा कर रख दी.
बढ़िया प्रस्तुति..

Manju Gupta का कहना है कि -

सरकार इस आलेख से जरुर जागेगी .सूखे से ही हर उद्योग पर संकट आ गया है .नई जानकारी के लिए आभार .

निर्मला कपिला का कहना है कि -

मंजू जी सरकार अगर एक आलेख से जागने लग जाये तब तो वो कभी सो ही नहीं सकती रोज़ हर विश्य पर इतने आलेख छपते हैं कभी देखा है कि सरकार जागी है? वैसे आलेख बडिया है रजेश जे का आभार्

Shamikh Faraz का कहना है कि -

राजेश शर्मा जी आपने आंकडों के साथ बहुत ही बढ़िया तरीके से डेयरी उद्योग पर आई मंदी को बताया. बहुत ही अच्छा आलेख.

Anonymous का कहना है कि -

Manju you pls learn how to comment. pls pls.
you have no common sense how to comment. A child can make better comment than u

Anonymous का कहना है कि -

सरकार इस आलेख से जरुर जागेगी .सूखे से ही हर उद्योग पर संकट आ गया है .नई जानकारी के लिए आभार .

comment karna siko jo munh me aaya bak diya. pls siko.

Anonymous का कहना है कि -

Shamik is creaitng a differnce b/w hindu & Muslim. He abuses hindus & rises muslims

तपन शर्मा Tapan Sharma का कहना है कि -

मंजू जी सरकार तो तभी जागेगी जब वोट का समय आयेगा.. इन लेखों से जनता जागरुक जरूर हो सकती है..

"आदरणीय" एनी माऊस अपनी "How to comment" की क्लास शुरु करने वाले हैं। सभी "हिन्दू" व "मुस्लिम" से निवेदन है कि अपने "पैसे" जमा करवायें...

gagerpaeth का कहना है कि -

Except that said win is usually lower than value of|the worth of} the four performs it took to get it. At least you'll be able to|you https://casinoawe.com/ possibly can} gamble for a chance to get on the board. Do you attempt to maintain two purple sevens and then get killed at the first thriller square? It will probably solely supply holds twice, and you missed out on two possible minor wins. Of course, when you DON'T maintain when offered, it's going to taunt you by spinning in the third seven on purpose.

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)