हि्द-युग्म के प्रबुद्ध पाठकों के लिए प्रेमचंद सहजवाला चंद चुनाव सम्बन्धी प्रश्न लाये हैं। इन दिनों नेता पर जूता-चप्पल फेंको प्रतियोगिता ज़ोरों पर है। उसी से जुड़े कुछ सवाल हैं। एक-एक प्रश्न के चार-चार विकल्प हैं जिन में से एक सही है और शेष ग़लत। पाठक Comment (टिप्पणी) में अपने उत्तर दे सकते हैं। शीघ्र ही मैं इनके उत्तर आपको बताये जायेंगे।
प्रश्न 1: आज़ादी से पहले कौन से कांग्रेस नेता पर एक कांग्रेस अधिवेशन में जूता फेंका गया था?
(a) मोतीलाल नेहरू
(b) मुहम्मद अली जिन्ना
(c) लोकमान्य तिलक
(d) महात्मा गाँधी
(संकेत - जूता जिस नेता पर फेंका गया उसे न लग कर दो अन्य नेताओं को लगा जिन में से एक पारसी था एक बंगाली)
प्रश्न 2 : आज़ादी के बाद एक लोक सभा चुनाव की रैली में कौन से नेता पर पत्थर फेंका गया जिस के फलस्वरूप उस की नाक fracture हो गई थी?
(a) अटल बहरी वाजपेयी
(b) इंदिरा गाँधी
(c) मार्गरेट अल्वा
(d) तारकेश्वरी सिन्हा
प्रश्न 3 : 'दो बैलों की जोड़ी' और 'हाथ' के चुनाव चिन्हों के बीच की अवधि में कांग्रेस का चुनाव चिन्ह क्या था?
(a) चरखा कातती औरत
(b) हल चलाता किसान
(c) चरखा
(d) गाय-बछड़ा
सोचिए-सोचिए। हैं ना मज़ेदार सवाल!
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)
7 बैठकबाजों का कहना है :
बच्चों को जानने के लिए यही बचा है?
tukka maar raha hun
मोतीलाल नेहरू
इंदिरा गाँधी
गाय-बछड़ा
2 to sahi hone chahiyein.. :)
आचार्य संजीव वर्मा 'सलिल' said...
बच्चों को जानने के लिए यही बचा है?
April 29, 2009 10:47 AM
Tapan Sharma said...
tukka maar raha hun
मोतीलाल नेहरू
इंदिरा गाँधी
गाय-बछड़ा
2 to sahi hone chahiyein.. :)
April 29, 2009 5:12 PM
MAIN BHI SAHMAT,,,,,,,,,,,
DONO SE,,,,
मै भी तुक्का मार रहा हूँ
महात्मा गाँधी(नेता जी वाले विवाद से शायद कोई नाराज हो गया हो)
इंदिरा गाँधी(बाकि लोगो का नाम ज्यादा लोगो ने सुना नही होगा इसलिए)
हल चलाता किसान
joota chaappal ,pratiyogita ka bahiskaar karte hain ,aur ye "chunaavi joota baaj" ki upaadhi kya hai aap hi bane hum to chale apne baal udyaan ko sanwaarne .
yahaan se jyaada achchi jagah hai saaf suthri aap sab bhi aa sakte hain ,bade to kahin bhi jaayen samajhdaar hote hain ,bus humaare bachche galti se is section me n pahunch jaaye .
सुमीत जी ने जो तुक्का फेंका है मैं भी उससे सहमत हूँ, और नीलम जी की बात से भी. ओके 'अब खेल ख़तम, और पैसा हज़म' तो चलो फिर आप दोनों जल्दी वापस बाल-उद्यान (मेरा मतलब है सुमीत और तपन से). यह सब क्या हो रहा है यहाँ, बोलो? कहाँ-कहाँ नहीं जाना पड़ता है नीलम जी को आप दोनों को ढूँढने के लिए.
सुमीत जी ने जो तुक्का फेंका है मैं भी उससे सहमत हूँ, और नीलम जी की बात से भी. ओके 'अब खेल ख़तम, और पैसा हज़म' तो चलो फिर आप दोनों जल्दी वापस बाल-उद्यान (मेरा मतलब है सुमीत और तपन से). यह सब क्या हो रहा है यहाँ, बोलो? कहाँ-कहाँ नहीं जाना पड़ता है नीलम जी को आप दोनों को ढूँढने के लिए.
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)