Wednesday, February 04, 2009

राष्ट्रपति मात्र संवैधानिक पद या उससे भी बढ़कर कुछ?

भारत का राष्ट्रपति इस देश का प्रथम नागरिक होता है। ये पाठ हमें बचपन से पढ़ाया जाता है। लेकिन ये प्रथम नागरिक आखिर करता क्या है? पिछले कुछ सालों से इस पद के लिये राजनैतिक पार्टियों में घमासान छिड़ा हुआ है। केंद्र की राजनीति में यह पद कितना अहम है इसके बारे में जानने की कोशिश करते हैं। श्रीमति प्रतिभा देविसिंह पाटिल। हमारे देश की राष्ट्रपति। इनका चुनाव जुलाई २००७ में डा. ए. पी. जे अब्दुल कलाम के जाने के बाद हुआ। चुनाव में खड़े थे पूर्व उपराष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत। प्रतिभा पाटिल कांग्रेस पार्टी की सदस्य रह चुकी हैं। सांसद और गवर्नर जैसे पद पर आसीन रह चुकी हैं। शेखावत बीजेपी के सदस्य हैं। तो जाहिर सी बात थी कि युद्ध तो होना ही था.. बाजी मारी कांग्रेस ने क्योंकि उसके सदस्य लोकसभा, राज्यसभा और विधान सभा में अधिक हैं।

कुछ वर्ष और पीछे चलें तो हम पायेंगे कि सुप्रीम कोर्ट ने अफ्जल गुरु को फाँसी की सज़ा दी। ये नाम अब पहचान का मोहताज नहीं। इसने सज़ा माफी की अपील की राष्ट्रपति से। राष्ट्रपति ने सलाह के लिये केंद्र मंत्रालय भेजा... तब से फाइल वहीं है...कितने साल फाइल दबी रहेगी ये सब वोटों पर निर्भर करता है.. आप लोग समझदार हैं इसलिये आगे बताना बेवकूफी है...ये राजनीति है...

मई २००५ नवीन चावला की चुनाव आयुक्त के तौर पर नियुक्ति...
मार्च २००६ एनडीए के २०४ सदस्य नवीन चावला को हटाने राष्ट्रपति के पास गये। चावला पर कांग्रेस से मिलीभगत का आरोप...राष्ट्रपति ने याचिका गोपालस्वामी को न भेज कर मनमोहन सिंह को भेजी। सरकार ने मामला दबा दिया। बीजेपी सुप्रीम कोर्ट गई.. कोर्ट ने कहा कि वो कुछ नहीं कर सकती.. मुख्य चुनाव आयुक्त ही ये केस देख सकते हैं... उसके बाद गोपालस्वामी को याचिका भेजी गई। गौरतलब है कि केवल सीईसी ही चुनाव आयुक्त को हटा सकते हैं। गोपालास्वामी ने नवीन चावला से जवाब माँगा। तीन बार जवाब माँगने पर चावला ने दिसम्बर २००८ में अपना जवाब दिया। एक महीने के भीतर गोपालस्वामी ने उन्हें हटाने की बात राष्ट्रपति से की.. राष्ट्रपति ने सरकार से कहा.. सरकार मामला दबा गई...

जब राष्ट्रपति भी सरकार का हो... चुनाव आयुक्त भी.. तो कांग्रेस सरकार राजनीति क्यों न करे?

बात इतनी नहीं... बात और भी गम्भीर है.. इस वाकये के बाद मेरा दिमाग यही सोचता रहा कि आखिर राष्ट्रपति के पास ताकतें कौन सी हैं? आइये जानें, जहाँ से लेख की शुरुआत हुई थी...

१. राष्ट्रपति प्रधानमंत्री की नियुक्ति करता है..यानि उसको शपथ दिलाता है: प्रधानमंत्री केंद्र सरकार के द्वारा ही चुना जाता है।
२. राज्यपाल और सुप्रीमकोर्ट के जजों को शपथ: लेकिन उन्हें चुनती है केंद्र सरकार
३. तीनों सेनाओं का नेतृत्व करता है राष्ट्रपति लेकिन बजट निर्धारित करती है केंद्र सरकार
४. चीफ जस्टिस को शपथ... लेकिन चुनती है केंद्र केबिनेट
५. लोकसभा को भंग कर सकता है राष्ट्रपति: लेकिन निर्देश मिलते हैं केंद्र सरकार से..
६. साल के पहले सत्र का शुरुआती भाषण देने की औपचारिकता निभाता है राष्ट्रपति
७. इमेरजेंसी लागू करता है राष्ट्रपति लेकिन निर्णय लेती है सरकार
८. फाँसी सज़ा पर अपील होने पर माफी दे सकता है राष्ट्रपति लेकिन निर्णय लेती है केंद्र सरकार
९. सरकार द्वारा पारित बिल राष्ट्रपति केवल एक बार ही वापस भेज सकता है.. केंद्र सरकार यदि दोबारा राष्ट्रपति को बिल भेजे तो उसे औपचारिकता निभानी होगी और मुहर लगानी होगी।

ऊपर की जब ताकतें पढेंगे तो पायेंगे कि राष्ट्रपति केंद्र सरकार का खिलौना होने के अलावा और कुछ नहीं। यदि राष्ट्रपति को हटाना हो तो पार्लियेमेंट में वोटिंग से ये भी हो जायेगा। तो आखिर यह पद रखा ही क्यों हुआ है? क्या ज़रुरत है इस पद की? जनता की कमाई का १.५ लाख रूपया प्रतिमाह इस पद पर आसीन व्यक्ति के पास चला जाता है जो महज रबर स्टाम्प के और कुछ नहीं!!! राष्ट्रपति का देश के प्रति योगदान संदेह खड़ा करता है!

क्या यह महज एक संवैधानिक पद है और कुछ नहीं? ऐसे सवाल तब तब उठेंगे जब जब अफ्जल गुरु का जिक्र होगा.. जब जब नवीन चावला का जिक्र होगा.. केंद्र फाइलें दबाता रहेगा... कोर्ट फटकारता रहेगा.. राष्ट्रपति सिर्फ सुनेगा, देखेगा... पर कुछ कर न सकेगा!!!

हो सकता है कि यह सवाल आज से पूर्व भी उठे हों लेकिन आज इन्हें पुन: उठाना अपना दायित्व समझता हूँ.. हो सकता है कि कोई ऐसा काम हो जो राष्ट्रपति अपने बूते कर सकता हो और मुझे या अन्य किसी को न पता हो... आप जरुर बतायें...

--तपन शर्मा

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

9 बैठकबाजों का कहना है :

अवनीश एस तिवारी का कहना है कि -

यह लेख अच्छा है | कई प्रश्न समेटे हुए है |

हमारा संविधान Federal Systsem को आधार बना कर बनाया गया है , जिसमे सरकार राष्ट्रपति को सलाह देती है और सरकार का प्रभाव बहुत होता है निर्णय लेने वाले मुद्दों पर | " अफज़ल गुरु " एक ऐसा ही मुद्दा है |

मेरे मत से एक उपाय है कि - राष्ट्रपति को सरकारिक प्रभाव ( influence ) से दूर रखे या मुक्त करें |
निर्णय के लिए कोई समिति हो ऐसे विषयों पर जो अपनी राय राष्ट्रपति को दे |
निष्पक्षता ही सही निर्णय लेने में सहायक होगी |
आशा है हमारी व्यवस्था सुधरेगी |

-- अवनीश तिवारी

Anonymous का कहना है कि -

Nice Blog , makes you actually think about the role of President of India.I am glad you made me read this.Also would like to comment that it not only well written but well presented too.The examples and the incidents quoted are very true and makes the reader realize of the way the political parties can influence judgment of the various crime cases well forgotten by the common man.

रंजना का कहना है कि -

राष्ट्रपति केंद्र सरकार का खिलौना होने के अलावा और कुछ नहीं। यदि राष्ट्रपति को हटाना हो तो पार्लियेमेंट में वोटिंग से ये भी हो जायेगा। तो आखिर यह पद रखा ही क्यों हुआ है? क्या ज़रुरत है इस पद की? जनता की कमाई का १.५ लाख रूपया प्रतिमाह इस पद पर आसीन व्यक्ति के पास चला जाता है जो महज रबर स्टाम्प के और कुछ नहीं!!! राष्ट्रपति का देश के प्रति योगदान संदेह खड़ा करता है!

Bilkul sahi kaha aapne.Poorn sahmat hun.

Rahul का कहना है कि -

Its not about Federal System.Its about the person who is President..When Dr Kalam was Prez no one dared to ask and think "What's the use of Prez?"...Mrs Patil donot deserve to be Prez no doubt about that....but Afzal guru case is getting delayed because of Bureaucrats if not only politicians.Since his case number around 24 I guess 2-3 number down the case Rajeev Gandhi murder. Now here these Bureaucrats should be blamed not to process the files quickly...so now Avnish ji how would you changed them?? We cannot blame only Politicians why not this Bureaucrats should be blamed??
Well for for Chawla case, till its proved he has done partiality one should not be removed but on the flip side its also true there could be something and can affect coming elections.So its better don't sack Chawla but make new non-controversial person as CEC and investigate the Chawla case...I wish if Government could hear this.

Anonymous का कहना है कि -

सरकार का राष्ट्रपति के अधिकारों में निर्णय लेने का कारण है, राष्ट्रपति का दुबंगु स्वाभाव | यह मैं मानता हूँ की हमारे राष्ट्रपति को कुछ चुनिन्दा अधिकार है, परन्तु अधिकार ऐसे हैं की वह सही समय पैर अगर प्रयोग में लाये जाएँ तो परिणाम अच्छा साबित होगा | राष्ट्रपति चाहे किसी भी पार्टी समुदाय से हो, उनका अपने कर्तव्य के प्रति निष्टावान होना अनिवार्य है | राष्ट्रपति तीन प्रकार की आपातकालीन घोषणाएं कर सकता है :-
- राष्ट्रीय
- वितिये
- राज्य
इसके लिए राष्ट्रपति चाहे तो बिना सलाह करे यह कर सकता है |

में आपका ध्यान एक और बात की ओर आकर्षित करवाना कहूंगा की; राष्ट्रपति सज़ा-ऐ-मौत के अलावा अन्य और किसी भी केस के लिए न्यायधीश द्वारा दिए गए फैसले में फेरबदल कर सकता है | सरकार के पास भेजे गए अफज़ल के केस में राष्ट्रपति केवल सुझाव ले सकता है, ना की सरकार से सहमति अथवा निर्णय मांगे |
मूल बात यह है की राष्ट्रपति अगर सच्ची निष्ठां और अपने अधिकारों का सही उपयोग करे तो ना केवल वह जनता को अपने हक में कर सकता है, एवं सरकार को भी अपना कार्य सही दिशा में करने के लिए मजबूर कर सकती है |

आलोक साहिल का कहना है कि -

अवनीश जी ने बिल्कुल सही कहा
राष्ट्रपति को सरकारिक प्रभाव ( influence ) से दूर रखे या मुक्त रखें
आलोक सिंह "साहिल"

Anonymous का कहना है कि -

"मूल बात यह है की राष्ट्रपति अगर सच्ची निष्ठां और अपने अधिकारों का सही उपयोग करे तो ना केवल वह जनता को अपने हक में कर सकता है, एवं सरकार को भी अपना कार्य सही दिशा में करने के लिए मजबूर कर सकती है |"

President Kalam was like that!!
but congress didnt gave elected him for 2nd time and elected a puppet president. which was a Loyalist of congress party.

अवनीश एस तिवारी का कहना है कि -

Rahul,

I named Federal system because the functioning of the President follows that rule and it could be changed by doing amendments only.

Am not blaming any entity / body, just trying to figure out the bottleneck.
And the system changes can be brought out by the legal / governance procedure only.

Afzal Guru's case is dependent on the ruling party more and little on the President.
Predisent's post should be made free from biased political influence and should be empowered.
Bureaucrats are also not that much empowered. For them its a question of job ( rojee, roti ).

Intellectaul entities of the country should interfer for it and play their roles.

Avaneesh

neelam का कहना है कि -

i am highly influenced ,and contended with the views of avineesh ji ,
thanks

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)