Saturday, August 15, 2009

ग्लोबल इंडिया वाया सिंगापुर

भारतीय आज़ादी का जश्न भारत के बाहर मनाये जाने की ख़बर ही हम भारतीयों के लिए सुखद अहसास दे जाती है। और वो भी पूरे धूमे-धाम से हो, तो क्या बात है! ऐसा ही एक जश्न आज दक्षिण एशिया के बहुत छोटे लेकिन महत्वपूर्ण देश सिंगापुर में मनाया गया। सिंगापुर स्थित भारतीय दूतावास पर वातावरण पूरी तरह से हिन्दुस्तानी था। भारतीय उच्चायुक्त ने महामहिम प्रतिभा देवी सिंह पाटिल का संदेश पढ़ा, वहीं ग्लोबल इंटरनेशनल स्कूल तथा डीपीएस इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने तिरंगे के लिबास में पनघट (गुजराती लोकनृत्य) जैसे सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किये। बैठक की पाठिका पूजा जो रांची से हैं, इन दिनों रिसर्च के सिलसिले में सिंगापुर में हैं। आज़ादी की सालगिरह पर इन्होंने हमें सिंगापुर स्थित भारतीय दूतावास में मने स्वतंत्रता दिवस समारोह की कई रंगारंग तस्वीरें भेजी हैं। ग्लोबल होते भारत की तस्वीरों का आप भी आनंद लीजिए। बैठक में पूजा का स्वागत भी कीजिए।

(चित्र को बड़ा करके देखने के लिए चित्र पर क्लिक करें)






सभी चित्र- पूजा, जूनियर रिसर्च फेलोशिप, टेमासेक लाइफ साइंस लेबोरेटरी, सिंगापुर

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

5 बैठकबाजों का कहना है :

Mohd. Nasim का कहना है कि -

आज आज़ादी का दिन स्कूलों में मज़ाक बन कर रह गया है... कहीं एक दिन तो कहीं दो दिन पहले ही पंद्रह अगस्त मना लिया... आदरणीय संपादक महोदय कृपया कर अपने ब्लॉग पर इस ओर भी ध्यान आकृष्ट करने की कृपा करें...

बैठक पर पूजा जी का स्वागत है...

संपादक का कहना है कि -

बैठक पर दर्शन देने का शुक्रिया...अबयज़ ने इस बारे में थोड़ा सा लिखा है आज के लेख में....आप चाहें तो विस्तार से लिखें...

Shamikh Faraz का कहना है कि -

यह वाकई एक ख़ुशी की खबर है की सिंगापूर में भी भारत की आज़ादी का जश्न मनाया गया. सभी तस्वीरे अच्छी लगी.

सलाम ज़िन्दगी का कहना है कि -

बहुत खूब....खुशी हुई जानकर सिंगापुर में भारत की आजादी का जश्न इतनी खूबसूरती से मनाया गया...
सुधी सिद्धार्थ

Manju Gupta का कहना है कि -

पूजा जी के देश भक्ति के जश्न को प्रणाम .सुंदर फोटो हम तक पहुंचाई .

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)